काटोल में निकली जन जागरूकता रैली, शिक्षा विभाग पंचायत समिति की पहल
डिजिटल डेस्क, काटोल. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग पंचायत समिति काटोल और तहसील संभाग काटोल के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों ने रैली निकाली। 25 जनवरी 1950 को देश में चुनाव आयोग की स्थापना हुई। जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। चुनाव आयोग लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है और 18 वर्ष पूर्ण करने वालों को मतदाता पहचान पत्र जारी करता है। ‘मतदान अद्वितीय है, मैं करूंगा मतदान, आप भी अवश्य करें’ जैसे स्लोगन के साथ रैली निकालकर जनजागरण किया गया। नगर परिषद स्कूल नंबर 2, अांबेडकर चौक, मुख्य बाजार चौक, नगर परिषद कार्यालय के सामने से शुरू होकर रैली का समापन तहसील कार्यालय परिसर में हुआ। तहसीलदार शैलेन्द्रकुमार टिपरे, वरिष्ठ नायब तहसीलदार विजय डांगोरे, राजेंद्र जावंजाल के नेतृत्व में निकली राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता रैली में समूह शिक्षा अधिकारी संतोष सोंताके, शिक्षा प्रसार अधिकारी नरेश भोयर, प्रधानाचार्य प्रभाकर भस्मे, पर्यवेक्षक शिक्षक प्रकाश कुंभारे, सचिन वाल्के, नासरे, नांदेकर, देवानंद बोरकर, विजय कुरेकर सहित बनारसीदास रुइया उच्च विद्यालय काटोल व अन्य महाविद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में शामिल थे।
Created On :   27 Jan 2023 7:26 PM IST