27 सितंबर को अकोला में होगी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की जन सुनवाई

Public hearing of the commission will be held in Akola on September 27
27 सितंबर को अकोला में होगी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की जन सुनवाई
महाराष्ट्र 27 सितंबर को अकोला में होगी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की जन सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अकोला के जिलाधिकारी कार्यालय में 27 सितंबर को सुबह 11 बजे जन सुनवाई होगी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पास हुए प्राप्त ज्ञापनों के मुद्देनजर यह सुनवाई आयोजित की गई है। पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई में तेलंगी के बजाय तेलगी, अहिर गवली, गवली अहिर, अहिर, लखेरा, लखेरिया गुरुडी, गुरुड, गुरड, कापेवार, कापेवार, गुरुडा और हलवाई आदि जाति समूहों की सुनवाई होगी। 

 

Created On :   16 Sept 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story