लाडली उत्सव में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने बेटियों पर बरसाए फूल

Public representatives and officials showered flowers on daughters in Ladli festival
लाडली उत्सव में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने बेटियों पर बरसाए फूल
अब ग्रेजुएशन पर लाडली बेटियों को मिलेंगे 25 हजार लाडली उत्सव में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने बेटियों पर बरसाए फूल

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले भर में रविवार को लाडली लक्ष्मी उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। शहरी क्षेत्र के चौपाटी सिविल लाइन, टाउन हॉल सेमरिया चौक, कृषि उपज मंडी और रामलीला मैदान डालीबाबा में लाडली उत्सव के मुख्य आयोजन हुए। इस दौरान लाडली बेटियों का भव्य स्वागत किया गया, उनके ऊपर फूल बरसाए गए। जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने लाडली बेटियों की पूजा की। जिले भर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। अगली कड़ी में भोपाल से बेटियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी-2 योजना का शुभारंभ किया। इस स्कीम के अंतर्गत कॉलेज में प्रवेश के वक्त लाडली बेटियों को 12000 और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साढ़े 12500 रुपए दिए जांएगे। इतना ही नहीं मेडीकल, इंजीनियरिंग, लॉ एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली लाड़ली बेटियों की फीस सरकार भरेगी। उल्लेखनीय है कि उत्सव से पहले 1 लाख 23 हजार लाडली बेटियों को उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। 

पुरस्कृत होंगी महिला अपराध विहीन ग्राम पंचायतें-

कार्यक्रम के दौरान लाड़ली ई-संवाद एप का शुभारंभ किया गया। लाडलियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लाडली बेटियों के कल्याण, बेहतर लिंगानुपात और महिला अपराध विहीन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। शहर में 4 जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, जिपं सदस्य उमेश प्रताप सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा यादव, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम सिटी सुरेश जादव, डीपीओ सौरभ सिंह, सीडीपीओ अरुणेश, पुनीत शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, रेखा सिंह, उमा श्रीवास्तव, विजय तिवारी, आदि मौजूद रहे। इस दौरान केवल बेटियां होने पर परिवार नियोजन अपनाने वाले दंपतियों को सम्मानित किया गया।
 

Created On :   9 May 2022 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story