ज्यादा दाम पर बेच रहा था दाल और सोयाबीन तेल, प्रशासन ने की कार्रवाई

Pulses and soybean oil were being sold at a higher price, the administration took action
ज्यादा दाम पर बेच रहा था दाल और सोयाबीन तेल, प्रशासन ने की कार्रवाई
ज्यादा दाम पर बेच रहा था दाल और सोयाबीन तेल, प्रशासन ने की कार्रवाई


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सिविल लाइंस किराना दुकान पर ग्राहक भेज कर जांच की गई। दाल व सोयाबीन तेल ज्यादा दामों में बेचता पाए जाने से दुकान को बंद कराया गया। बताया जाता है कि दुकानदाल लगातार मुनाफा कमाने के लिए लोगों को महंगे दामों में सामग्री का विक्रय कर रहा था। शिकायत के बाद प्रशासान द्वारा कार्रवाई की गई है। कार्यवाही में देवकी सोनवानी, अमरीश दुबे खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित-
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बेलखेड़ा चेकपोस्ट पर लगाई गई ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर भरत यादव ने पिपरियाकलां तहसील शहपुरा के राजस्व निरीक्षक राजू प्रसाद कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबित राजस्व निरीक्षक को निलम्बन काल में अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है । वहीं  रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में आयुष विभाग की टीम के द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आश्रम  की रसोई में काढ़ा बनाकर वृद्ध जनों को पिलाया गया और आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया।

Created On :   9 April 2020 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story