सरकारी राशन की दुकान पर मिलेगी 2 किलो दाल 

Pulses will be provided on the government ration shops in state
सरकारी राशन की दुकान पर मिलेगी 2 किलो दाल 
सरकारी राशन की दुकान पर मिलेगी 2 किलो दाल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता परिवार लाभार्थियों को सरकारी राशन की दुकानों पर रियायती दरों पर अरहर (तूर) व चना दाल उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार पहले अंत्योदय व प्राथमिकता परिवार लाभार्थियों को प्रति माह प्रति राशन कार्ड 1 किलो दाल (दोनों में से कोई एक दाल) देने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने तुअर दाल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध कराया है, जबकि चना दाल काफी अधिक मात्रा में भेजा है। इस लिए अब प्रति माह एक किलो तुअर दाल और एक चना दाल यानि दो किलो दाल उपलब्ध कराया जाएगा। केवल चना दाल लेने पर दो किलो भी मिल सकेगा पर तूर दाल केवल एक किलो मिलेगा। एक किलो तुअर दाल के लिए 55 रुपए और चना दाल के लिए प्रति किलो 45 रुपए चुकाने होंगे।      

Created On :   24 July 2019 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story