पमरे से होकर दो फेरे में चलेगी पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

Pune-Gorakhpur special train will run in two rounds through Pamre
पमरे से होकर दो फेरे में चलेगी पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
पमरे से होकर दो फेरे में चलेगी पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

डिजिटलय डेस्क जबलपुर । पुणे और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन पुणे-गोरखपुर शुरू होने जा रही है। जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जो दो फेरों में चलाई जा रही है।  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन 01443 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 15, 19, 23 और 27 अप्रैल को पुणे स्टेशन से रात 9:30 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन खण्डवा 9:45 बजे,  इटारसी 12:40 बजे, भोपाल दोपहर 3:35 बजे, बीना 4:10 बजे और तीसरे दिन 6:35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। वहीं गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 01444 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 17, 21 और 24 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन 12:30 बजे बीना, 3:05 बजे भोपाल,  5:00 बजे इटारसी, 7:30 बजे खण्डवा और तीसरे दिन  06:25 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
जबलपुर से गुजरेगी पुणे-भागलपुर ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 01445/01446 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य  अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों के रास्ते से होकर गुजरेगी।
 

Created On :   15 April 2021 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story