पुण्य प्रताप बने भापतपुर कुर्मियान के उपसरपंच

Punya Pratap became the Deputy Sarpanch of Bhapatpur Kurmiyan
पुण्य प्रताप बने भापतपुर कुर्मियान के उपसरपंच
पन्ना पुण्य प्रताप बने भापतपुर कुर्मियान के उपसरपंच

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अजयगढ तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान में उपसरपंच के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल २१ मत पडे। जिसमें पुण्य प्रताप सिंह पित कौशलेन्द्र सिंह को १७ मत प्राप्त हुए। वहीं पुन्नी पति हक्कु आदिवासी को कुल ०२ मत प्राप्त हुए तथा दो मत निरस्त हो गए। उनके उपसरपंच बनने पर ग्रामवासियों ने बधाई दी हैं। 

Created On :   25 July 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story