समझौते का दबाव बनाने घायल युवक को पॉस्को एक्ट में फँसाया

Pushed to compromise, implicated injured man in Posco Act
समझौते का दबाव बनाने घायल युवक को पॉस्को एक्ट में फँसाया
समझौते का दबाव बनाने घायल युवक को पॉस्को एक्ट में फँसाया

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  विजय नगर थाना क्षेत्र में विगत 11 नवम्बर को मारपीट कर एक युवक को घायल किए जाने के मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पीडि़त परिवार ने एसपी को एक शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीडि़त परिवार ने बताया कि हमले में घायल युवक का चेन्नई में इलाज चल रहा था उस दौरान यहाँ उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट का फर्जी  मामला दर्ज कराया गया है।    इस संबंध में घायल युवक पारस जैन के पिता अधिवक्ता राजेश जैन द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया कि उनके पुत्र पारस के ऊपर 11 नवम्बर को शिवा व उसके साथी रिषभ ने पंच से  हमला किया था जिसमें उसकी आँख व कान में गंभीर चोट आई थी और उसे इलाज के लिए 14 नवम्बर को चेन्नई ले जाया गया था। इस मामले के आरोपियों द्वारा साजिश करते हुए चेन्नई में इलाज कड्डरा रहे पारस के खिलाफ छेडख़ानी का मामला दर्ज करवाया गया है। घायल के पिता ने अस्पताल में इलाज की रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज पेश कर पुत्र पर लादा गया मामले को फर्जी बताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है।
 

Created On :   9 Dec 2019 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story