- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सर्वर फेल होने से पीडब्ल्यूडी की...
सर्वर फेल होने से पीडब्ल्यूडी की पीआईयू विंग में फंसे हैं 50 करोड़ के पेमेंट - ढाई माह से स्टाफ को नहीं मिला वेतन

डिजिटल डेस्क सतना। लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग का सर्वर फेल होने के कारण ढाई माह से तकरीबन 50 करोड़ के सरकारी भुगतान फंसे हुए हैं। इस ऑनलाइन तकनीकी गतिरोध के कारण जहां जिले के लगभग 25 ठेकेदारों के सामने आर्थिक संकट आ गया है, वहीं 20 सदस्यीय स्टाफ को भी त्यौहारी सीजन में वेतन के लाले हैं। सूत्रों की मानें तो हैरतंगेज तथ्य तो यह है कि सर्वर डाउन होने की समस्या सिर्फ प्रदेश की सतना स्थित पीडब्ल्यूडी की पीआईयू विंग में ही है। क्या वास्तव में ये तकनीकी गतिरोध है,या फिर मामला सुनियोजित और प्रायोजित है। सच जो भी हो लेकिन सर्वर 28 मई से निरंतर डाउन है।
मेडिकल कालेज समेत चल रहे हैं 720 करोड़ के काम :--------
जानकारों ने बताया कि जिले में लोकनिर्माण विभाग की पीआईयू के पास मौजूदा समय में 220 करोड़ के मेडिकल कालेज समेत कुल 720 करोड़ के 72 काम हैं। इनमें से अभी 42 निर्माण कार्य ही रनिंग में हैं। जबकि 30 कार्य शुरु होने की कतार में हैं। इन्हीं सूत्रों ने बताया कि पीआईयू के 7 काम ऐसे हैं जो जमीनी झगड़े में फंसे हुए हैं।
स्ट्रांग रुम के साथ शामिल हैं 2 डिग्री कालेज :---
पीआईयू के जिम्मे जो अन्य निर्माण कार्य हैं,उनमें 28-28 करोड़ की लागत से चित्रकूट और मैहर में एक-एक एकलव्य महाविद्यालय और यहां जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय का 5 करोड़ की लागत से स्ट्रांग रुम भी निर्माणाधीन है। इन कामों के अलावा मैहर में 10 करोड़ की लागत से हास्पिटल, 10 करोड़ के 250 सीटर 2 हॉस्टल, यहां सोनौरा में 3 करोड़ का वृद्धाश्रम और 50 करोड़ की कीमत का विकलांग पुनर्वास केंद्र भी निर्माणाधीन है।
Created On :   12 Aug 2020 6:43 PM IST