न्यायिक हिरासत में भेजा गया काजी, अंबानी धमकी प्रकरण में हुई थी गिरफ्तारी 

Qazi sent in judicial custody, arrested in Ambani threat case
न्यायिक हिरासत में भेजा गया काजी, अंबानी धमकी प्रकरण में हुई थी गिरफ्तारी 
न्यायिक हिरासत में भेजा गया काजी, अंबानी धमकी प्रकरण में हुई थी गिरफ्तारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने व कारोबारी मनसुख हिरेण की हत्या जुड़े मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी रियाज काजी को 23 अप्रैल 2021 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। काजी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का करीबी माना जाता है। काजी पर मामले से जुड़े अपराध की साजिश में शामिल होने व प्रकरण से जुड़े सबूत नष्ट करने का आरोप है। काजी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने काजी को पांच दिन की एनआईए हिरासत में भेजा था। यह अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई थी। इसलिए काजी को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस दौरान एनआईए के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी को अब काजी के हिरासत की जरूरत नहीं है। उससे पूछताछ पूरी हो चुकी है। इस बात को जानने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
 

Created On :   16 April 2021 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story