- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिले के तीन लाख से अधिक विद्युत...
जिले के तीन लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन की क्यूआर कोडिंग
डिजिटल डेस्क, कटनी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू, व्यवसायिक एवं कृषि एवं अस्थायी कनेक्शनों सहित सभी उपभोक्ताओं के क्यूआर कोडिंग की है। जिसमें कनेक्शन का स्थान, स्वीकृत भार सहित फोटो सहित फीड है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल में पूरी जानकारी आ जाएगी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मानना है कि किसानों द्वारा सिंचाई के लिए अस्थायी कनेक्शन लेकर मोटरपम्प को आसपास के खेतों में भी मूव करते रहते हैं। क्यूआर कोडिंग होने से किसानों की यह होशियारी पकड़ी जाएगी। संबंधित कनेक्शन के निरीक्षण के दौरान विद्युत अमला क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो उसे कनेक्शन की लोकेशन मिल जाएगी। यदि स्वीकृत स्थान पर कनेक्शन नहीं पाया गया तब कार्यवाही भी हो सकती है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा के अनुसार तीन लाख, चार हजार से अधिक कनेक्शन हैं। इनमें सात हजार कृषक उपभोक्ता हैं। श्री अरोरा के अनुसार वर्तमान में क्यूआर कोडिंग की ड्राइव चल रही है। जिसमें स्वीकृत भार, कनेक्शन के स्थान की जांच की जा रही है।
Created On :   9 Jun 2022 3:29 PM IST