- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कौमी एकता देश की खुशहाली के लिए...
कौमी एकता देश की खुशहाली के लिए जरूरी- मौलाना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कौमी एकता और भाईचारा देश की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूरी है। इसलिए सभी देशावासियों को इसका दामन नहीं छोडऩा चाहिए। उक्ताशय की तकरीर मुफ्तीए आजम मप्र. हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईदगाह रानीताल में ईद की नमाज में मौजूद नमाजियों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा सभी से मुल्क की तरक्की में मिलजुलकर अपना योगदान देने की अपील की। तकरीर के बाद मौलाना सूफी मोहम्मद जिया उल कादरी ने ईदुल फित्र की नमाज अदा कराई। हजारों सर एक साथ अल्लाहो अकबर के साथ सजदे में झुक गए। नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया। अंत में मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज से फुर्सत पाने के बाद ईद की मीठी सिवईयाँ खाने-खिलाने का दौर दिनभर जारी रहा।
यहाँ भी हुए आयोजन
ईदगाह सदर बाजार में मौलाना सैयद कौसर रब्बानी ने ईदुल फित्र की नमाज अदा कराई। ईदगाह गोहलपुर में हाफिज मोहम्मद ताहिर ने नमाज अदा कराई। इसके अलावा अन्य इबातगाहों में भी सामूहिक नमाज का आयोजन हुआ। नमाज के बाद खत्बा पढ़ा गया और दुआएँ की गईं।
गले लगाकर दी बधाई
करमचंद चौक स्थित अपार्टमेंट में आयोजित ईद मिलन समारोह में सिद्ध घाट के महंत स्वामी पगलानंद और मौलाना कौसर रब्बानी आपस में गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएँ दीं। दोनों ने आपसी भाईचारे एवं कौमी एकता का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी, विनय सक्सेना, जीएस ठाकुर, जमा खान सहित अन्य मौजूद रहे।
Created On :   3 May 2022 9:59 PM IST