- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Quarantine center may be full soon, Corona suspects increasing rapidly
दैनिक भास्कर हिंदी: फुल होने की कगार पर क्वारेंटाइन सेंटर, कोरोना संदिग्धों की तेजी से बढ़ रही संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संदिग्धों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हर दिन बढ़ रही कोरोना संदिग्धों की संख्या के कारण क्वारेंटाइन सेंटर फुल होने की कगार पर आ गए है। शहर के सबसे बड़े क्वारेंटाइन सेंटर पांचपावली व विधायक निवास में क्रमश: 450 व 300 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। अब यहां बहुत कम कमरे बचे हुए है। इस बीच प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और हालात के हिसाब से कदम उठाने के लिए तैयार है। प्रशासन की तरफ से विधायक निवास, पांचपावली, वनामति, रवि भवन, वीएनआईटी व लॉ कॉलेज होस्टेल में कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा है। इसके अलावा शहर के 4 होटलों में भी कुछ कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। वर्तमान क्वारेंटाइन सेंटरों की क्षमता 2600-2700 लोगों को रखने की है और वर्तमान में यहां 2400 लोग रखे गए है। पांचपावली सेंटर में केवल 13 फ्लैट खाली पड़े है। विधायक निवास में करीब 20 कमरे ही खाली पड़े है। कोरोना पाजिटिव मिलने का क्रम इसीतरह चलता रहा, तो सेंटर में जगह नहीं बच पाएगी। तत्काल नए सेंटर शुरू करने की नौबत आ सकती है। लोणारा, कोरोडी व चिंचभवन का सेंटर बंद हो चुका है। जिस वक्त ये सेंटर बंद हुए, तब संदिग्धों की संख्या 1800 से 2000 के बीच थी। कोरोना नए-नए एरिया में पहुंचने से ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध मिल रहे है।
प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है
शेखर घाडगे, उपविभागीय अधिकारी के मुताबिक कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर है। नई जगह क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए वरिष्ठ स्तर पर विचार होगा। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिमित्रोव के बाद अब कोरिक भी कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी खबर - उमरिया जिला कोरोना मुक्त, शहडोल में अब केवल तीन एक्टिव केस बचे
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हुई - कुल एक्टिव केस की संख्या 9 है
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा में कोरोना के 10 नए मामले, कुल संख्या 10,645 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: तापमान बढ़ने से कम नहीं हुआ कोरोना का संक्रमण, बरसात में नमी से ज्यादा डर