फुल होने की कगार पर क्वारेंटाइन सेंटर, कोरोना संदिग्धों की तेजी से बढ़ रही संख्या

Quarantine center may be full soon, Corona suspects increasing rapidly
फुल होने की कगार पर क्वारेंटाइन सेंटर, कोरोना संदिग्धों की तेजी से बढ़ रही संख्या
फुल होने की कगार पर क्वारेंटाइन सेंटर, कोरोना संदिग्धों की तेजी से बढ़ रही संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संदिग्धों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हर दिन बढ़ रही कोरोना संदिग्धों की संख्या के कारण क्वारेंटाइन सेंटर फुल होने की कगार पर आ गए है। शहर के सबसे बड़े क्वारेंटाइन सेंटर पांचपावली व विधायक निवास में क्रमश: 450 व 300 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। अब यहां बहुत कम कमरे बचे हुए है। इस बीच प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और हालात के हिसाब से कदम उठाने के लिए तैयार है। प्रशासन की तरफ से विधायक निवास, पांचपावली, वनामति, रवि भवन, वीएनआईटी व लॉ कॉलेज होस्टेल में कोरोना संदिग्धों को रखा जा रहा है। इसके अलावा शहर के 4 होटलों में भी कुछ कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। वर्तमान क्वारेंटाइन सेंटरों की क्षमता 2600-2700 लोगों को रखने की है और वर्तमान में यहां 2400 लोग रखे गए है। पांचपावली सेंटर में केवल 13 फ्लैट खाली पड़े है। विधायक निवास में करीब 20 कमरे ही खाली पड़े है। कोरोना पाजिटिव मिलने का क्रम इसीतरह चलता रहा, तो सेंटर में जगह नहीं बच पाएगी। तत्काल नए सेंटर शुरू करने की नौबत आ सकती है। लोणारा, कोरोडी व चिंचभवन का सेंटर बंद हो चुका है। जिस वक्त ये सेंटर बंद हुए, तब संदिग्धों की संख्या 1800 से 2000 के बीच थी। कोरोना नए-नए एरिया में पहुंचने से ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध मिल रहे है।

प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है

शेखर घाडगे, उपविभागीय अधिकारी के मुताबिक कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर है। नई जगह क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए वरिष्ठ स्तर पर विचार होगा। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
 

Created On :   22 Jun 2020 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story