- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शराब पार्टी में झगड़ा: चचेरे भाई ने...
शराब पार्टी में झगड़ा: चचेरे भाई ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान मारपीट कर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश से सनसनी फैल गई। यह घटना सामने आने पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि असरार निवासी अशोक सोधिया पुत्र मुंशी 32 वर्ष, को सोमवार की रात चचेरे भाई राकेश सोधिया ने शराब पीने के लिए बुलाया और बेलहाई-पोखरी के पास ले गया, जहां दोनों ने जमकर नशा किया, इसी बीच अतुल सोधिया और एक अन्य युवक भी वहां आ गए। शराबखोरी के दौरान फिर से विवाद हो गया, तब आरोपी राकेश ने बाइक से पेट्रोल निकालकर सिगरेट पी रहे अशोक पर छिड़क दिया, जिससे आग लग गई और पीडि़त युवक बुरी तरह झुलस गया, वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से चंपत हो गए।
3 पर अपराध दर्ज-
रातभर पीडि़त युवक मौके पर ही बेहोशी की हालत में पडा रहा। मंगलवार सुबह जब होश आया तो किसी तरह हिम्मत जुटाकर गांव पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई, जो उसे फौरन अमरपाटन अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी हिमाली सोनी ने टीआई आरएस सोनकर के साथ अस्पताल जाकर पीडि़त का बयान लिया, तो घटना स्थल और उसके घर का भी मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच के आधार पर आईपीसी की धारा 307, 326ए, 323, 294 और 34 के तहत कायमी कर आरोपी राकेश और अतुल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी राकेश ने पारिवारिक रंजिश के चलते अकेले ही घटना को अंजाम देने की बात कही है।
इनका कहना है-
पारिवारिक विवाद में शराब पार्टी के दौरान राकेश सोधिया ने अशोक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की बात कही है। वहीं अतुल की भूमिका की जांच की जा रही है। अमरपाटन थाने में हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया गया है।
धर्मवीर सिंह, एसपी
Created On :   5 Oct 2021 10:08 PM IST