SSR मौत मामले में फिर रिया से हुई पूछताछ, फडणवीस बोले - आदित्य का नाम नहीं लिया, अब जुड़ रहा अमरावती से कनेक्शन!

Questioned again to Riya in SSR death case, now connection join with Amravati!
SSR मौत मामले में फिर रिया से हुई पूछताछ, फडणवीस बोले - आदित्य का नाम नहीं लिया, अब जुड़ रहा अमरावती से कनेक्शन!
SSR मौत मामले में फिर रिया से हुई पूछताछ, फडणवीस बोले - आदित्य का नाम नहीं लिया, अब जुड़ रहा अमरावती से कनेक्शन!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की छानबीन कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पहली मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। रिया सुबह 11 बजे के करीब डीआरजीओ गेस्ट हाउस कुछ कागजात लेकर पहुंचीं। शाम साढ़े सात बजे के करीब रिया थोड़ी देर के लिए गेस्टहाउस के बाहर निकलीं लेकिन फिर पूछताछ के लिए अंदर चली गईं। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और केशव से भी अलग-अलग पूछताछ की गई। इससे पहले गुरूवार को शोविक से करीब 14 घंटे पूछताछ की गई थी और उन्हें रात 2 बजे के करीब घर जाने की इजाजत मिली। सीबीआईके साथ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम भी डीआरडीओ गेस्ट हाइस पहुंची और वह भी मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एनसीबी ने मांगी और जानकारी

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय से ड्रग्स मामले मेंं और जानकारी मांगी है। ईडी अधिकारियों ने रिया के फोन से जो डिलीट की गई जानकारी हासिल की थी, उसमें मामले के तार ड्रग्स से जुड़े थे। इसकी जानकारी एनसीबी को दी गई थी। इसके आधार पर एनसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी। अब एनसीबी ने ईडी से आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली और जानकारी साझा करने को कहा है।

गौरव आर्य के होटल पर चिपकाया नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत मामले में नाम आने के बाद होटल कारोबारी गौरव आर्य के गोवा के अंजुना स्थित होटल टैमरिंड पर नोटिस चिपकाकर मनी लांडरिंग मामले में पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। आर्या के साथ रिया का ह्वाट्सएप चैट सामने आया था जिसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी।

मानशिंदे की सफाई

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने मामले की वकालत के लिए खुद रिया से संपर्क करने के आरोपों पर सफाई दी है। मानशिंदे ने कहा कि बिना पैसे लिए अपनी तरफ मुफ्त सेवाएं देने की बात गलत है। लेकिन इसके लिए कितनी फीस लूंगा यह मेरे और मेरे मुवक्किल के बीच का मामला है।

भाजपा ने आदित्य का नाम नहीं लियाःफडणवीस

उधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा के किसी नेता ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से सुशांत की मौत के मामले में राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है और इसमें रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं। उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई से पहले ये खुलासे क्यों नहीं हुए। फडणवीस ने आशंका जताई कि अगर जांच सीबीआई के हाथ में लेने से 40 दिन पहले सबूत नष्ट कर दिए गए होंगे तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दबाव में सबूत नष्ट नहीं किए गए होते तो अपराधी का पता लग गया होता। वहीं कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ फडणवीस की एक फोटो ट्वीट की है। जांच में सिंह का नाम भी आ रहा है। फडणवीस से जब इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सावंत सरकार में हैं। फिर मुंबई पुलिस ने सभी संदिग्धों को दूर क्यों रखा? उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई।’ उन्होंने सवाल किया कि पहले दिन से ही इसे आत्महत्या का मामला क्यों कहा गया। फोटो के संबंध में उन्होंने कहा कि वह संभवत: किसी कार्यक्रम में शामिल हुए होंगे, जहां सिंह भी मौजूद रहे होंगे।   

सुशांत केस का मेलघाट कनेक्शन, ठेकेदार इम्तियाज खत्री का नाम आया सामने 

इस हाईप्रोफाइल केस में अमरावती के मेलघाट के गडग़ा सिंचाई प्रोजेक्ट के ठेकेदार इम्तियाज खत्री का नाम जुड़ जाने से हड़कंप मच गया है। सुशांत प्रकरण में संदिग्ध रही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ खत्री की इसी दौरान बातचीत होने की खबर है। इसे लेकर भाजपा विधायक राम कदम ने इम्तियाज-सुशांत और रिया के संबंधों की जांच की मांग की है।  फिलहाल सोशल मीडिया पर 2017 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत के साथ इम्तियाज खत्री भी दिखाई दे रहा है। इम्तियाज खत्री के पास अमरावती जिले के एफ.ए. कंस्ट्रक्शन के नाम से 3 हजार करोड़ रुपए के चार सिंचाई प्रकल्प के ठेके हैं। इनमें वरुड का पंढरी प्रकल्प, अचलपुर का वासनी खुर्द प्रकल्प, धारणी का गडगा प्रकल्प और चांदुर रेलवे सोनगांव शिवणी प्रकल्प शामिल है। इन चारों प्रकल्पों के काम पिछले 10 वर्ष से चल रहे हैं। खत्री ने वर्ष 2017 में वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट कंपनी बनाई थी। जो बॉलीवुड में नए कलाकारों को मौका देती है। मुंबई में उसकी अपनी एक क्रिकेट टीम भी है। बॉलीवुड फिल्मों में भी वह पैसा लगाता है। लॉकडाउन में यह ठेकेदार गडग़ा प्रकल्प के वीआईपी विश्रामगृह में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई पुलिस सुरक्षा में रहता है। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ उसके संबंध होने की बात सामने आ रही है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ भी देखा गया है। 

नहीं उठाया फोन 

इस संबंध में इम्तियाज खत्री से बात करने के लिए कई बार फोन किए गए, टेक्स्ट मैसेजेस किए गए, लेकिन फोन की घंटी बार-बार बजती रही। खत्री ने न तो फोन उठाया और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया। इस कारण खत्री की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। 

 

 

Created On :   28 Aug 2020 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story