अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बुखार के मरीजों की कतारें, विशेषज्ञ बोले- नहीं बरतें लापरवाही

Queues of patients of seasonal fever in OPD of hospitals, experts said - do not be careless
अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बुखार के मरीजों की कतारें, विशेषज्ञ बोले- नहीं बरतें लापरवाही
वायरल का प्रकोप - आँखें लाल बदन दर्द-कमजोरी की शिकायतें  अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बुखार के मरीजों की कतारें, विशेषज्ञ बोले- नहीं बरतें लापरवाही

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जानलेवा कोरोना वायरस कुछ कम हुआ तो दूसरे मौसमी इन्फ्यूएंजा वायरस ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। एक्सपर्ट के अनुसार जून, जुलाई में गरम और हल्की ठंड होने पर नमी भरे हालात में सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार वायरस सक्रिय हो जाते हैं। बीते एक सप्ताह में तो शहर में वायरल बुखार की जैसे बाढ़ सी आ गई है। हर घर में दो से तीन सदस्य तक बीमार हैं। वायरल के कारण शरीर में बहुत दर्द होता है। विशेष रूप से 5 से लेकर 7 दिन तक इसका चक्र शरीर में विपरीत प्रभाव के साथ सक्रिय रहता है। इसकी चपेट में बच्चे, बुजुर्ग सभी आ रहे हैं।  विशेषज्ञ कहते हैं कि महामारी के दौर में  मर्ज को समझने और इलाज तय करने के लिए डॉक्टर से राय लें। मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. दीपक बहरानी, डॉ. अजय तिवारी कहते हैं कि कौन से कोरोना के लक्षण हैं, सामान्य मौसमी वायरल बुखार क्या है इसे एक्सपर्ट को ही तय करने दें। इसमें थोड़ी लापरवाही अभी ज्यादा घातक साबित होती है। 
ओपीडी मौसमी बुखार से फुल
अस्पतालों के ओपीडी इस समय मौसमी बुखार के मरीजों से फुल हो रहे हैं। लॉन्ग या पोस्ट कोविड समस्या के साथ सबसे अधिक वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, गले में दर्द के मरीज आ रहे हैं। विक्टोरिया हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, निजी दवाखाने सभी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मेडिकल अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी कहते हैं कि कोरोना कम होने के बाद अब दूसरे  मर्जों का इलाज कराने आ रहे हैं।
अभी वायरल में ये लक्षण
* आँखें लाल,नाक बहना, छींके आना।
* सर में दर्द, गले में काँटे से जैसे लगना। 
*- इन लक्षणों के 24 घंटे बाद लोगों को बुखार आता है। 
* सिर में दर्द के साथ गर्दन में भी दर्द होता है। 
* कई मरीजों की पीठ में दर्द होता है। 
 

Created On :   17 Aug 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story