- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में रबी की 42.76 लाख...
महाराष्ट्र में रबी की 42.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में रबी की फसलों की अब तक 42.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। राज्य में हर साल लगभग 54.75 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई होती है। इसमें से 78 प्रतिशत बुवाई पूरी हो चुकी है। रबी की फसलों की बुवाई में औरंगाबाद विभाग सबसे आगे है। किसानों ने ज्वारी, मक्का, गेहूं के अलावा अलसी, तिल, कुसुम और सूरजमुखी जैसे तिलहन की बुवाई की है। सोमवार को प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
किस फसल की कितनी बुवाई ?
राज्य में ज्वार की 1 लाख 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। साल 2011 से 15 के बीच लगभग 2 लाख 63 हेक्टेयर क्षेत्र में ज्वार की बुवाई की गई थी। गेहूं की 6 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। रबी सत्र में गेहूं की बुवाई 10 लाख 130 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होती है। मक्का की बुवाई 15 लाख 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। सूरजमुखी की बुवाई 3 हजार 688 हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है।
औरंगाबाद विभाग में सबसे अधिक बुवाई
कृषि विभाग के अनुसार औरंगाबाद विभाग में सबसे अधिक 98 प्रतिशत बुवाई हुई है। लातूर विभाग में 95 प्रतिशत बुवाई पूरी हो चुकी है। नागपुर विभाग में 74 प्रतिशत और अमरावती विभाग में 84 प्रतिशत, नाशिक विभाग में 74 प्रतिशत बुवाई हुई है। जबकि कोंकण विभाग, पुणे विभाग और कोल्हापुर विभाग में 64 प्रतिशत बुवाई पूरी कर ली गई है। कृषि विभाग के अनुसार औरंगाबाद विभाग में 6.46 लाख में से 6.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बुवाई हुई है। लातूर विभाग में 11.54 लाख हेक्टेयर में से 11.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। अमरावती विभाग में 5.59 लाख हेक्टेयर में से 4.40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है।
नागपुर विभाग में 4.15 लाख हेक्टेयर में बुवाई की
नागपुर विभाग में 4.15 लाख हेक्टेयर में 3.06 लाख हेक्टेयर पर बुवाई की गई है। नाशिक विभाग में 2.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई है। यहां पर 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है। कोंकण विभाग में 0.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर बुवाई हुई है। यहां पर आमतौर पर 0.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है। पुणे विभाग के 17.42 लाख हेक्टेयर में से 11.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। कोल्हापुर विभाग में 5.27 लाख हेक्टेयर में से 3.40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर बुवाई हुई है।
Created On :   2 Jan 2018 3:39 PM IST