रेबीज इंजेक्शन की किल्लत - मरीज हो रहे परेशान 

रेबीज इंजेक्शन की किल्लत - मरीज हो रहे परेशान 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डाग बाइटिंग के उपचार के लिए लगाए जाने वाले रेबीज के इंजेक्शन की किल्लत के कारण मरीजों को परेशान  होना पड़ रहा है । जिला चिकित्सालय यानि विक्टोरिया हाँस्पिटल में व्याप्त अराजकता के कारण इस तरह के मरीजों की तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है । ऐसे अनेक मरीजों ने आज इस प्रतिनिधि को बताया कि वे सुबह से परेशान हो रहे हैं किंतु यहां कोई सुनने वाला नहीं है । चिकित्सालय के स्टाफ का कोई अता पता नहीं है । लाइन में लगे घंटों गुजर जाने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है । 
 

Created On :   30 Jun 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story