- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पावर प्लांट में पीछे लुढ़का कोयले...
पावर प्लांट में पीछे लुढ़का कोयले का रैक, तीन डिब्बे पलटे - सुबह हुआ हादसा, ओएचई लाइन का पोल भी उखड़ा
डिजिटल डेस्क सिवनी/घंसौर । घंसौर के पास बरेला स्थित झाबुआ पावर प्लांट में शनिवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। एक डिब्बा ओएचई लाइन के पोल से जा टकराया, जिससे पोल उखड़ गया, वहीं तार टूट गए। सुबह हुई इस घटना से प्लांट में हड़कंप मच गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई कर्मचारी चपेट में नहीं आया। घटना कोयला अनलोडिंग के दौरान मालगाड़ी के रैक के अचानक पीछे लुढ़क जाने के कारण होना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 19 डिब्बों की कोयला लदी मालगाड़ी झाबुआ पावर प्लांट की साइडिंग में पहुंची थी। यहां मालगाड़ी के रैक को छोड़कर इंजन लौट गया था। इसके बाद रैक से कोयला अनलोडिंग का काम प्रारंभ हुआ। कोयला अनलोड हो रहा था, तभी अचानक रैक पीछे की ओर चलने लगा। ढलान होने से डिब्बे ेतेजी से कुछ दूर लुढ़कने के बाद उस स्थान पर पलट गए जहां एक पटरी से दूसरी पटरी की क्रॉसिंग होती है। घटना में एक डिब्बे के चके तक निकल गए, वहीं डिब्बे से टकराने से रेल विद्युतीकरण का पोल उखड़ गया, वहीं ओएचई लाइन टूट गई।
Created On :   18 July 2021 3:27 PM IST