रादुविवि सेनिटाइज, घर में कोई भी पॉजिटिव तो नहीं बुलाएँगे कार्यालय

Raduviv Sanitize, no positives will be called at home
रादुविवि सेनिटाइज, घर में कोई भी पॉजिटिव तो नहीं बुलाएँगे कार्यालय
रादुविवि सेनिटाइज, घर में कोई भी पॉजिटिव तो नहीं बुलाएँगे कार्यालय

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 1 जून से रानी दुर्गावती विवि का कामकाज विधिवत चालू करने की तैयारियाँ प्रशासन ने कर ली हैं। इसके लिए विवि परिसर को सेनिटाइज करने का कार्य िकया जा रहा है। शुरुआत में बहुत कम अधिकारी-कर्मचारियों को ही विवि बुलाया जाएगा। गोपनीय-परीक्षा संबंधी कार्य करने वाले ही विवि आएँगे। यदि किसी कर्मचारी या उसके यहाँ किसी के भी कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा। उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही कार्यालय आने कहा जाएगा, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे। 
 कार्यालय बुलाने वालों में उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया हो। बताया जा रहा है विवि में आने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा तभी उन्हें कामकाज की अनुमति दी जाएगी। आज प्रभारी कुलसचिव प्रो. नीलकंठ पेंडसे सहित अन्य अधिकारी व परीक्षा-गोपनीय विभाग के कुछ कर्मचारी विवि जाएँगे। सभी के साथ एक बैठक का आयोजन होगा। जिसमें परीक्षा संबंधी कार्य कराने पर चर्चा होगी। साथ ही परिसर में विद्यार्थियों के प्रवेश और कर्मचारियों के कामकाज के तरीकों पर विचार-विमर्श होगा। 
 

Created On :   31 May 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story