रादुविवि: फिर सुर्खियों में आया अस्मत के बदले किस्मत का मामला

Raduvivi: The matter of luck instead of asmat again came in the headlines
रादुविवि: फिर सुर्खियों में आया अस्मत के बदले किस्मत का मामला
निंलबित कर्मचारियों की बहाली के प्रयास शुरू रादुविवि: फिर सुर्खियों में आया अस्मत के बदले किस्मत का मामला


डिजिटल डेस्क जबलपुर। तकरीबन एक दशक पुराना मेडिकल सेक्स स्कैंडल कांड,  अस्मत के बदले किस्मत  एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कारण ये है कि इस मामले में निंलबित कर्मचारियों की बहाली के प्रयास शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि बहाली के प्रस्ताव पर गत माह आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में चर्चा हो चुकी है, वहाँ से सहमति के बाद अब ये मामला आज विवि में आयोजित होने वाली स्थायी समिति की बैठक में रखा जाना है।
बताया गया है कि सेक्स स्केंडल कांड में जिन को आरोपी माना गया था, उन्हें विवि प्रशासन ने निलंबित कर दिया था। इसमें से एक प्रोफेसर की मृत्यु हो चुकी है। जिनकी बहाली बाकी है उनको लेकर आज बैठक में इस मुद्दे को फाइनल निर्णय के लिए रखा गया है। वहीं रजिस्ट्रार डॉ. ब्रजेश सिंह का कहना है कि इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। बैठक में कुलपति की मौजूदगी में जो निर्णय लिया जाएगा, वही मान्य होगा।
परीक्षा कंट्रोलर ने दिया इस्तीफा- विवि के परीक्षा कंट्रोलर प्रो. नीलकंठ पेंडसे ने कंट्रोलर के पद से इस्तीफा दे दिया है। वजह विवि द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे वाहन को लेकर ऑडिट विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज कराना है। प्रो. पेंडसे ने इस्तीफा कुलसचिव डॉ. बृजेश सिंह को सौंपा है। इस संबंध में कुलसचिव का कहना है कि प्रो. पेंडसे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र आज भोपाल से वापस आ जाएँगे। उनसे इस संबंध में चर्चा के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा।

Created On :   26 Aug 2021 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story