- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मिल से गायब हो गई 6 लाख की राहर,...
मिल से गायब हो गई 6 लाख की राहर, पुलिस कर रही जांच
डिजिटल डेस्क कटनी। बरगवां स्थित मिल से 6 लाख रुपए की राहर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। राहर गायब कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी अनुसार रंगनाथ थानांतर्गत बरगवां स्थित विवेक सेल्स कार्पोरेशन मिल संचालक द्वारा ढाई महीने पूर्व महाराष्ट्र से 600 क्विंटल राहर क्रय की थी जो मिल में भंडारित की गई थी। बताया गया है कि दाल सप्लायर ने राहर के रुपये मांगे गत दिवस तब संचालक ने देखा तो 200 बोरी राहर गायब थीं जिनमें 200 क्विंटल राहर थी। मिल से राहर चोरी होने की रिपोर्ट विवेक सरावगती पिता जुगल किशोर सरावगी ने थाने में दर्ज कराई। रंगनाथ थाना प्रभारी सेल्वाराज पेल्लई ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है। इसके लिए सीसी टीवी फुटेज वगैरह भी देखे जाएंगे। फिलहाल मिल के अंदर से 6 लाख की राहर गायब होने का मामला रहस्य बना हुआ है। मिल के सीसीटीवी फुटेज से ही चोरी का खुलासा होगा।
Created On :   27 Feb 2020 10:50 PM IST