- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना के दूसरे सबसे बड़े हीरे के...
पन्ना के दूसरे सबसे बड़े हीरे के मालिक बने राहुल अग्रवाल, कीमत 2 करोड़ 55 लाख 54 हजार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी सराफा व्यावसायी राहुल अग्रवाल आज पन्ना में निकले दूसरे सबसे बड़े वजनी 42.59 कैरेट जेम क्वालिटी के खूबसूरत हीरे के मालिक बन गए हैं।
6 लाख रुपए प्रति कैरेट थी अंतिम बोली
राहुल द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर 2018 को चल रही नीलामी के दौरान पन्ना में निकले दूसरे सबसे बड़े 42.59 कैरेट वजनी हीरे की उच्चतम बोली 6 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से कुल 2 करोड़ 55 लाख 54 हजार रुपए बोली लगायी गयी थी। इस सर्वाधिक बोली पर हीरा अंतिम रूप से नीलाम हो गया था और इसके बाद नीलामी हुए हीरे को प्राप्त करने के लिए राहुल अग्रवाल द्वारा राशि जमा करने संबंधी नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी की गयी और आज हीरे की बोली की पूरी कीमत 2 करोड़ 55 लाख 54 हजार रुपए जमा करने के बाद उनके द्वारा हीरा अधिकारी कार्यालय में जिले के हीरा अधिकारी संतोष सिंह से खजाने में रखा हीरा प्राप्त किया गया। इस मौके पर उनके साथ खनन कारोबारी तथा समाज सेवी चरण सिंह यादव भी उनके साथ उपस्थित थे।
9 अक्टूबर को शासकीय क्षेत्र में स्वीकृत खदान में मिला था हीरा
अवगत हो कि 42.59 कैरेट का हीरा जो कि पन्ना की हीरा खदानों से निकले अब तक के हीरों में से दूसरा सबसे बड़ा वजनी हीरा है। दिनांक 9 अक्टूबर को पन्ना के कृष्णाकल्याणपुर स्थित पटी बजरिया स्थित शासकीय क्षेत्र में स्वीकृत हीरा खदान में चाल की धुलाई के बाद बिनायी के दौरान मजदूर मोतीला पिता दीदयाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष तथा रघुवीर प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष पन्ना के बेनीसागर मोहल्ला के निवासी को मिला था। दोनों मजदूरों द्वारा उसी दिन जिले के हीरा कार्यालय में मिले हीरे को जमा करवाया गया था। जो पन्ना में 28 दिसम्बर 2018 से 30 दिसम्बर 2018 की नीलामी के दौरान दिनांक 29 दिसम्बर को नीलाम हुआ था।
Created On :   31 Jan 2019 7:23 PM IST