संजय राऊत को फोन कर राहुल गांधी ने जाना हाल, कांग्रेस नेता के प्रति शिवसेना सांसद के बदले तेवर 

Rahul Gandhi called Sanjay Raut to know his condition
संजय राऊत को फोन कर राहुल गांधी ने जाना हाल, कांग्रेस नेता के प्रति शिवसेना सांसद के बदले तेवर 
बातचीत संजय राऊत को फोन कर राहुल गांधी ने जाना हाल, कांग्रेस नेता के प्रति शिवसेना सांसद के बदले तेवर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत को रविवार देर रात फोन करके उनका हालचाल जाना है। सोमवार को शिवसेना सांसद राऊत ने खुद यह जानकारी दी। राहुल के वीर सावरकर के खिलाफ अंग्रेजों से माफी मांगने वाली टिप्पणी के बाद नाराज हुई शिवसेना नेमहाविकास आघाड़ी (गठबंधन) को तोड़ने की चेतावनी दी थी। इस लिहाज से राहुल का राऊत को फोन करने को काफी अहम माना जा रहा है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरानराहुल को लेकर राऊत का रुख नरम दिखाई दिया। राऊत ने कहा कि राहुल ने मेरे जेल से छूटने के बाद मेरी तबीयत के बारे में पूछा। उन्होंने मुझसे कहा किजेल में आपकी तबीयत खराब हो गई थी। हमें आपकी काफी चिंता थी। अब आपस्वास्थ्य का ख्याल रखिए। हम लोग एक बार फिर मिलकर काम करेंगे। राऊत ने कहा कि राजनीति में कटुता इतनी बढ़ गई है कि दोस्त भीभाग जाते हैं। लेकिन राहुल ने थोड़े बहुत राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है।

मेरे जेल जाने से खुश हुए थे भाजपाई

राऊत ने कहा कि मैंने एक जमाने में भाजपा और मनसे के नेताओं के भी साथ काम किया है। लेकिन जेल जाने के बाद कितने लोगों को मेरी चिंता थी? यह मुझे मालूम है।भाजपा के लोग तो मेरे जेल जाने के बादखुश थे। इसके पहले रविवार को राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र "सामना" के अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा था कि राहुल के वीर सावरकर पर टिप्पणी करने से कांग्रेस की "भारत जोड़ो" यात्रा से पैदा हुई सकारात्मक ऊर्जा पर पानी फिर गया है। लेकिन राहुल के फोन से राऊत के तेवरराहुल के प्रति नरम नजर आ रहे हैं। राऊत ने कहा कि राहुल की बातों में प्यार और मिठास थी। "भारत जोड़ो" यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि गोरेगांव के पत्रा चॉल घोटाला मामले में राऊत 100 से अधिक दिनों तक जेल में थे। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाहर आ सके हैं। 

 

Created On :   21 Nov 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story