सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थिति से स्थायी छूट चाहते हैं राहुल गांधी, आवेदन दायर

Rahul Gandhi wants permanent exemption from appearance in court during hearing
सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थिति से स्थायी छूट चाहते हैं राहुल गांधी, आवेदन दायर
आरएसएस मानहानि मामला सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थिति से स्थायी छूट चाहते हैं राहुल गांधी, आवेदन दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थिति से स्थायी छूट दिए जाने कि मांग को लेकर ठाणे जिले की भिवंडी कोर्ट में आवेदन दायर किया है। मजिस्ट्रेट जेवी पालिवाल ने इस मामले में शिकायतकर्ता व आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे को राहुल के आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया है और आवेदन पर 18 मई को सुनवाई रखी है। साल 2014 में कांग्रेस नेता राहुल की ओर से एक रैली के दौरान दिए गए भाषण को आधार बनाकर कुंटे ने कोर्ट में राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। शिकायत में दावा किया गया है कि राहुल ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता महात्मागांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ होने की बात कही थी। 

आवेदन में राहुल ने कहा है कि वे संसद के सदस्य है। इसलिए उन्हें अक्सर अपने निर्वाचन क्षेत्र (केरल वायनाड) का दौरा करना पड़ता है। इसके अलावा पार्टी से जुड़े कार्यों के लिए काफी यात्राएं करनी पड़ती है। इसलिए मुझे व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थिति से स्थायी छूट दी जाए। आवेदन में सांसद राहुल ने कहा है कि जब भी  मेरी जरुरत होगी इस मामले में पैरवी के लिए मेरे वकील कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। साल 2018 में कोर्ट ने इस मामले को लेकर राहुल के खिलाफ आरोप तय किए थे। इस दौरान राहुल ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए खुद को निर्दोष बताया था। 

 

Created On :   11 May 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story