राहुल गांधी का बयान पूरे तेली समाज का अपमान - सांसद तड़स 

Rahul Gandhis statement is an insult to the entire Teli community - MP Tadas
राहुल गांधी का बयान पूरे तेली समाज का अपमान - सांसद तड़स 
आरोप राहुल गांधी का बयान पूरे तेली समाज का अपमान - सांसद तड़स 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद और ऑल इंडिया साहू राठौर समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदास तड़स ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने पूरे तेली समाज को अपमानित किया है। सांसद तड़स ने यहां कहा कि राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि चाहे नीरव मोदी हों या ललित मोदी हों या नरेन्द्र मोदी हों, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उन्होंने कहा कि मोदी सरनेम तेली जाति में आती है और इस देश में तेली समाज की कुल आबादी 14 करोड़ है। सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर पूरे तेली समाज को अपमानित किया है। साहू राठौर समाज के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल ने कहा कि कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए ऐसी बात करते हैं।
 

Created On :   23 March 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story