- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन दुकान में छापा, 6 हजार लीटर से...
राशन दुकान में छापा, 6 हजार लीटर से ज्यादा कैरोसिन जब्त, स्टॉक में धाँधली

धनवंतरि नगर में डिप्टी कलेक्टर व खाद्य विभाग की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राशन दुकानों में कैरोसिन तो पहुँच रहा है, लेकिन इसकी खपत कहाँ हो रही है यह किसी को पता ही नहीं चलता। राशन दुकानदारों द्वारा कैरोसिन की कालाबाजारी की जा रही है। ऐसी ही एक शिकायत पर जब टीम ने धनवंतरि नगर क्षेत्र की एक दुकान में छापा मारा तो यहाँ 6 हजार लीटर से ज्यादा कैरोसिन जब्त हुआ। डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे के नेतृत्व में खाद्य और पुलिस की टीम ने धनवंतरि नगर क्षेत्र में स्थित पूजा उपभोक्ता सहकारी भंडार की जाँच की। इस दुकान में अनियमितताओं की शिकायतें कई िदनों से मिल रही थीं। टीम जब पहुँची तो दुकानदार भी घबरा गया और उसने मामले को निपटाने का प्रयास किया, लेकिन टीम नहीं मानी। गेहूँ व चावल का स्टॉक और पीओएस मशीन से वितरित किये गये राशन में अंतर मिला। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि दुकान की अध्यक्ष प्रीति अवस्थी, विक्रेता गुंजन बेदी व सहविक्रेता शादाब मंसूरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला अब कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस दौरान तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे व गढ़ा थाना की पुलिस मौजूद थी।
Created On :   23 Dec 2020 2:37 PM IST