- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Raid of girl student - Threatened to kill her with a knife and a life after protesting
दैनिक भास्कर हिंदी: छात्रा से की छेडख़ानी - विरोध करने पर कर चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित सीएमएम कंपाउंड के पास एक मनचले ने कॉलेज छात्रा का रास्ता रोककर छेडख़ानी कर दी। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। घटना से भयभीत छात्रा ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश शुरू की।
कालेज से घर आ रही थी छात्रा
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 19 वर्षीय छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फॉर्म भरने के लिए अधारताल स्थित कॉलेज गई थी। वहाँ से घर लौटते समय अधारताल निवासी पंकज व्यास नामक युवक ने उसका पीछा किया। पंकज को वह करीब दो साल से जानती थी और पिछले दो माह से उससे बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाबजूद उसने सीएमएम कंपाउंड के पास उसका रास्ता रोककर छेडख़ानी की। छात्रा ने विरोध दर्ज कराया, तो आरोपी ने चाकू चमकाते हुए उसे धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया, तो जान से मार देेेंगे। छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी का शव नाले में मिला
पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भरदा पड़रिया के पास पुलिया किनारे नाले में एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। वृद्ध की पहचान रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी कैलाश पटेल, उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है, जो कि बुधवार को पेंशन संबंधी प्रकरण के समाधान के लिए घर से निकला था। मृत मिले वृद्ध के शव पर चोट के निशान होने से मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। सूत्रोंं के अनुसार ग्राम भरदा पड़रिया निवासी मनोज पटेल ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े पिता के बेटे कैलाश पटेल 506 आर्मी वेस वर्कशॉप से रिटायर हुए थे। 23 अक्टूबर को वह घर से पेंशन संबंधी काम कराने की बात कहकर निकले थे, जो कि रात में नहीं लौटे थे। सुबह गाँव के लोग निस्तार के लिए निकले, तो उन्हें पुलिया के पास नाले में एक शव पानी में उतराता हुआ नजर आया। मृतक की पहचान कैलाश पटेल के रूप में की गई है। वहीं लोगों का कहना था कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, ये निशान पुलिया से गिरने के कारण होने की संभावना है, लेकिन मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हत्या के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के