जुए फड़ पर छापा, 25 जुआड़ी गिरफ्तार, 90 हजार रूपये एवं 26 मोबाइल जप्त

 फड़बाज विक्की पटवा फरार जुए फड़ पर छापा, 25 जुआड़ी गिरफ्तार, 90 हजार रूपये एवं 26 मोबाइल जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक जुआ फड़ पर छापा मारकार 90 हजार रूपये एवं 26 मोबाइल जब्त किया है । पुलिस की घेराबंदी के बावजूद फड़बाज आरोपी विक्की पटवा फरार हो गया । पुलिस इसकी तलााश कर रही है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना घमापुर में आज  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विक्की पटवा लुके छिपे कुछ समय से जुआ खिला रहा है । अभी भी विक्की पटवा अपने घर के पीछे दीवाल की आड़ में खुली जगह में बिजली वल्व के उजाले में दरी बिछाकर ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगवाकर जुआ मन्ना खिला रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार विक्की पटवा के घर के पीछे दबिस दी गयी जहाँ कुछ जुआरी बिजली के उजाले में ताश पत्तों पर रूपये पेसों का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे ।कुछ जुआरी फड़ के पास खड़े होकर दाव लगा रहे थे  जो पुलिस को देखकर भागने लगे । आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में वीरेन्द्र गोटिया निवासी पिपरिया थाना खमरिया, हुकुमचंद लोधी निवासी कांचघर गणेश चौक घमापुर, मुकेश चौरसिया निवाीस माढ़ोताल थाना के सामने माढोताल, निक्की बेन निवासी सिद्धबाबा पहाड़ी के नीचे सामुदायिक भवन के पास घमापुर, इरसाद मंसूरी निवासी कटरा अधारताल, दीपक यादव निवासी नई बस्ती हनुमानताल, राहुल सिंह राजपूत निवासी बजरंग नगर करमेता, सोहेल अख्तर निवासी मक्का नगर रजा चौक हनुमानताल, मुकेश शर्मा निवासी घाना खमरिया, विनोद चक्रवर्ती निवासी मड़ई मस्जिद के पीेछे रांझी, आकाश रैकवार निवासी नागरथ चौक ओमती, आकाश सेन निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर, गजेन्द्र सोनी निवासी व्हीकल मड़ई, बबन उर्फ विपिन वंशकार निवासी बड़ा पत्थर रांझी, राजू उर्फ राज चौधरी निवासी सिद्धबाबा पानी की टंकी के पास घमापुर, अमित थोराट निवासी पिपरिया ईसाई मोहल्ला खमरिया, भानू सतनामी निवासी मड़ई बिलपुरा, महेश पटैल निवासी मड़ई बिलपुरा रोड, संतोष अहिरवार निवासी आईटीआई के पास माढोताल, प्रदीप अहिरवार निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के बाजू से बड़ा पत्थर रांझी, रिंकू पासी निवासी पनहरा खेरमाई मंदिर के पास रंाझी, अंकित पटवा, निरंजन कुमार चौहान दोनों निवासी लंगड़ा बाबा के पीछे घमापुर, संदीप यादव निवासी शोभापुर फाटक के पास रांझी, सुमित श्रीवास निवासी शोभापुर ब्रिज के पास रांझी शामिल हैं। जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से नगदी 90 हजार रूपये , एक बल्व, एक दरी, 2 खाली पर्स, 26 छोटे -बड़े मोबाइल विभिन्न कम्पनी के तथा ताश के 52 जप्त करते हुये जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एव 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार फड़बाज विक्की पटवा की सरगर्मी से तलाश जारी है।
 

Created On :   8 Sept 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story