भाजपा नेता के रिश्तेदार के गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा

हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई, 34 सिलेण्डर जब्त, नौकर गिरफ्तार भाजपा नेता के रिश्तेदार के गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित भानतलैया के पास स्थित अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारकर 34 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। कार्रवाई की भनक लगने पर मुख्य आरोपी भाग निकला, वहीं उसके नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारों के अनुसार अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर चलाने वाला आरोपी उमेश सोनकर भाजपा नेता का रिश्तेदार है और उसके यहाँ कुछ दिन पहले भी पुलिस ने छापा मारा था।
इस संबंध में टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भानतलैया सिंधी कैंप के पास उमेश सोनकर पिता स्व. राजकुमार सोनकर द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है। रहवासी क्षेत्र में इस तरह के कार्य से मानव जीवन को संकट हो सकता है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की, इसकी भनक लगने पर सेंटर चलाने वाला उमेश सोनकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से 34 गैस सिलेण्डर, जिसमें 15 भरे 19 खाली थे, के अलावा तौल मशीन आदि सामान जब्त किया। वहीं दुकान में कार्य करने वाले नौकर हर्ष पटैल को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी उमेश सोनकर की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि पुलिस ने आरोपी के यहाँ पूर्व में 28 सितम्बर को भी छापा मारा था, उस दौरान भी वह भाग निकला था। उक्त मामले में गिरफ्तारी के बाद उसने दोबारा गैस रिफिलिंग का काम शुरू कर दिया था।

Created On :   6 Nov 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story