छापा: रिटायर्ड जनपद सीईओ निकला करोड़ों का आसामी

ईओडब्ल्यू ने जबलपुर और मंडला स्थित आवास पर की कार्रवाई छापा: रिटायर्ड जनपद सीईओ निकला करोड़ों का आसामी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईओडब्ल्यू ने मंडला जनपद पंचायत में प्रभारी सीईओ के पद से रिटायर हुए सीईओ के तिलहरी के थीम पार्क स्थित मकान व मंडला स्थित आवास पर सुबह 4 बजे एक साथ छापा मारी की। कार्रवाई के दौरान करीब एक करोड़ की चल अचल सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें जबलपुर, भोपाल और मंडला में 4 मकान, नकदी व करीब आधा किलो सोने के जेवर, बैंक खातों सहित 3 लॉकरों का पता चला है। जब्त किए गये जमीनों के दस्तावेजों की वर्तमान कीमत 3 से 4 करोड़ की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार रिटायर्ड सीईओ नागेंद्र यादव ने वर्ष 1990 में आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में मंडल संयोजक के पद से नौकरी शुरू की थी। उसके बाद वर्ष 2005 में प्रतिनियुक्ति जनपद पंचायत घुघरी मंडला फिर घुंसौर सिवनी और शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। आरोपी द्वारा अधिकांश सम्पत्तियाँ 9 मार्च 2005 के बाद बनाई गयी थीं। इस बीच उनके द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने को लेकर वर्ष 2010 में ईओडब्ल्यू से शिकायत की गयी थी। उक्त शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया और मंडला न्यायालय से सर्च वारंट मिलने पर गुरुवार को एक टीम ने डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व ने महाराजपुर मंडला स्थित पैतृक आवास व दूसरी टीम ने डीएसपी पीके जैन की अगुवाई में तिलहरी स्थित थीम पार्क में छापा मारा। वर्ष 2005 से 2010 के बीच खरीदी गयीं इन सम्पत्तियों की वर्तमान कीमत का आकलन किया जा रहा है।
आलीशान मकान किराए पर दिया
जाँच टीम के अनुसार रिटा. सीईओ यादव के मंडला में 2 मकान हैं। यादव का तिलहरी स्थित थीम पार्क में एक आलीशान मकान है जिसे 40 हजार रुपये माह पर किराए से दिया गया है। यादव खुद इसी परिसर में 10 हजार रुपये माह के किराए से मकान लेकर रहते हैं। इसके अलावा भोपाल में एक मकान व बैंक लॉकरों का पता चला है। आरोपी की दो बेटियाँ हैं एक की शादी में करीब 50 लाख रुपये खर्च किया गया था वहीं दूसरी बेटी पीएससी की तैयारी कर रही है जो कि उनके साथ ही जबलपुर में रहती है।
जेवर व नकदी जब्त किए
सूत्रों के अनुसार जाँच के दौरान कुल नकदी 1 लाख 84 हजार, 5 सौ ग्राम सोने के जेवर जब्त किए गये हैं। वहीं जो दस्तावेज मिले हैं उसके मुताबिक तिलहरी में एक ड्यूप्लेक्स, महाराजपुर में पुस्तैनी मकान को तोड़कर बनाए गये नये मकान व व्यवसायिक कॉम्पलेक्स व भोपाल के विनायक होम्स में एक फ्लैट व पत्नी अनीता के नाम पर महाराजपुर व बिछिया में कृषि भूमि व दस्तावेज मिले हैं। वहीं एक स्कार्पियो व एक बाइक के अलावा आरोपी के परिजनों के नाम से विभिन्न बैंकों में खाते व तीन लॉकर जिसमें दो इलाहाबाद बैंक में होना बताया जा रहा है।
कुल कमाई का आकलन
जाँच टीम के अनुसार रिटायर्ड सीईओ द्वारा नौकरी के दौरान कुल कमाई का आकलन किया गया जिसमें कुल कमाई 11 लाख 91 हजार 807 रुपये आंकी गयी है और खर्च किया गया 97 लाख 30 हजार 181 रुपये होने अनुमान लगाया गया। प्रारंभिक आकलन में 85 लाख 38 हजार 374 रुपये अतिरिक्त आय होने का अनुमान है जो कि कुल कमाई का 716 प्रतिशत अधिक है।
दस्तावेज व जेवर जब्त
छापे के दौरान जमीनों, मकानों के दस्तावेज व जेवर जब्त किए गये हैं। वहीं मकानों व वाहनों आदि का आकलन किया जा रहा है।
देवेंद्र सिंह राजपूत, एसपी ईओडब्ल्यू

Created On :   21 Oct 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story