मुंबई - ठाणे के 29 ठिकानों पर छापेमारी, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

Raids on 29 locations of Mumbai-Thane, more than half a dozen people detained and interrogated
मुंबई - ठाणे के 29 ठिकानों पर छापेमारी, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
दाऊद गिरोह पर एनआईए का शिकंजा मुंबई - ठाणे के 29 ठिकानों पर छापेमारी, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़ माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह डी कंपनी से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मुंबई और ठाणे के 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और माहिम दरगाह व हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहैल खंडवानी भी शामिल हैं। एनआईए का दावा है कि छापेमारी के दौरान उसके हाथ कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत लगे हैं। 

एनआईए के मुताबिक सोमवार को दाऊद  गिरोह से जुड़े मामले में मुंबई के 24 और मीरा रोड और भायंदर के 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई। दाऊद गिरोह से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए यह छापेमारी की गई। एनआईए अधिकारियों ने सलीम फ्रूट के भिंडी बाजार स्थित घर, खंडवानी के घर माहिम स्थित घर और ऑफिस में भी तलाशी ली। एनआईए दाऊद के करीबी गुड्डू पठान, बिल्डर असलम सोरटिया, मांस निर्यातक फरीद कुरैशी, बांद्रा से समीर अंगोरा जैसे कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बता दें कि एनआईए ने इसी साल 3 फरवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम, अनीस इब्राहिम, छोटा शकील, जावेद चिकना और टाइगर मेमन जैसे आरोपियों के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, मनी लांडरिंग, फर्जी नोट फैलाना, जबरन लोगों की संपत्तियां हड़पन कर आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और अल कायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी मामले में ईडी ने भी मामला दर्ज कर राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है। 

 

Created On :   9 May 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story