- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धड़ल्ले से चल रहे गैस रिफलिंग...
धड़ल्ले से चल रहे गैस रिफलिंग सेंटरों पर छापे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल ओर गोहलपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित होने वाले गैस रिफलिंग सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रिफलिंग का कारोबार कर लोगो की जान जोखिम में डालने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा ओर मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गये है।
हनुमानताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते हुए राजगुरू कश्यप को पकड़ा। मौके पर आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3497 में गैस रिफलिंग की जा रही थी। इस कार्य में जुटे शुभम सोनकर, अंकित उर्फ मोनू रोतिया को पकड़कर मौके से गैस सिलेंडर व रिफलिंग के उपकरण जब्त किए गये। इसके अलावा सोनू सोनकर से 4 खाली 1 भरा सिलेंडर, मुई उर्फ छुटई से 4 सिलेंडर सहित कुल 10 सिलेंडर व गैस बिक्री की साढे 3 हजार रूपये जब्त किए गये। इसी प्रकार गोहलपुर पुलिस ने गायत्री मंदिर गेट के पास गैस रिफलिंग सेंटर संचालित करने वाले राज यादव को पकड़ा और टपरे से 8 सिलेंडर और 7 हजार नगदी जब्त किए। उसने बताया कि वह राज यादव व राजेश सोनकर के कहने पर यह काम करता था ओर उसे प्रतिदिन 3 सौ रूपये मजदूरी मिलती थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Created On :   30 Oct 2022 7:25 PM IST