- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रैगांव उपचुनाव - क्षेत्र की...
रैगांव उपचुनाव - क्षेत्र की सीमाबंदी , 5 चेक पोस्ट के लिए 10 एसएसटी

डिजिटल डेस्क सतना। रैगांव विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया ने निर्वाचन क्षेत्र में 5 चेक पोस्ट बनाते हुए 10 स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) गठित करने के आदेश दिए हैं। ये निगरानी दल अपनी अपनी आधिकारिता के क्षेत्रों में 24 घंटे सक्रिय रह कर नकदी, अवैध शराब और शस्त्रों के अलावा अवांछित तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेंगे। हर घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रतिदिन का प्रतिवेदन आरओ और नोडल आफीसर निर्वाचन व्यय लेखा को भेजेंगे। प्रत्येक निगरानी दल के साथ पुलिस के 2-2 आरक्षक और एक-एक वीडियोग्राफर भी होंगे।
कहां-कौन
* टोल नाका, खाम्हा खूजा
पहली पाली
आशीष शर्मा , सहकारिता निरीक्षक और एएसआई उमेश पांडेय।
दूसरी पाली
एमके दुबे, उपयंत्री जल संसाधन और एएसआई नरेश साकेत।
* सोनौरा चौराहा, कोठी
पहली पाली
महेन्द्र सिंह और एएसआई अरूण कुमार
दूसरी पाली
पुष्पेन्द्र धुर्वे ,श्रम निरीक्षक और एएसआई राकेश केवट
* सिंहपुर तिराहा
पहली पाली
बीडी चौरसिया, उपयंत्री पीडब्लयूडी और एएसआई दिनेश कुमार
दूसरी पाली
दुर्गादत्त श्रीवास्तव,कृषि विस्तार अधिकारी और एएसआई समयलाल तिवारी
* सुंदरा- सिंहपुर रोड
पहली पाली
आरबी सिंह,उपयंत्री आरईएस और एएसआई सुरेन्द्र कुमार
दूसरी पाली
राहुल चौकसे, श्रम निरीक्षक और एएसआई कमलेश पनिका
द्वारी शिवराजपुर मोड़
पहली पाली
आशीष अवस्थी, सहकारी निरीक्षक और एएसआई चंद्रमणि तिवारी
दूसरी पाली
अश्वनी सिंह, सहकारी निरीक्षक और एएसआई रामबालक अहिरवार
Created On :   4 Oct 2021 7:24 PM IST