रैगांव उपचुनाव: भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर बरसे पूर्व सीएम

मंच पर जाने के दौरान गिरे पूर्व विधायक रैगांव उपचुनाव: भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर बरसे पूर्व सीएम

डिजिटल डेस्क सतना। जिले की रैगांव विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा के समर्थन में जनसमर्थन जुटाने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को सिंहपुर पहुंचे, सर्वप्रथम पटपरनाथ स्वामी के दर्शन कर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा और फिर मंच पर पहुंचकर भाजपा सरकार ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों पर जमकर बरसे। पूर्व सीएम ने कहा आपकी कलाकारी से प्रदेश थक गया है, नौजवान जो दस साल पहले बेरोजगार था वो आज भी बेरोजगार हैं, ऐसे ऐसे नियम बनाए कि गिने-चुने लोगों को ही नौकरियां मिल पाईं, आदिवासियों को पट्टे नहीं मिले, सिंहपुर की सभा में सरकार जाने का दर्द भी छलका , कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार के समय ढाई महीने तो लोकसभा चुनाव और आचार-संहिता में निकल गये, मात्र साढ़े ग्यारह महीने में  हमने एक शुरुआत करी ,नीति और नियत का परिचय दिया। हमने घोषणा नहीं करी, सीधे अमल किया।सुना 5-6 दफे आ चुके हैं यहां शिवराज सिंह,कल फिर से आ रहे हैं,अ पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने कोविड से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2020 में 20हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया।
सिंहपुर की सभा को राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी,सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, नागौद के पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने भी संबोधित किया।
सभा में उमड़ी भीड़
पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की भीड़ उमड़ पड़ी, पार्टी के नेताओं की अपील के बावजूद ग्रामीण जन कोरोना के खतरे को भूलकर सभास्थल पर जुट गए।भीड़ के कारण सभास्थल धक्का मुक्की भी हुई और मंच पर जाने की कोशिश में रामपुर बाघेलान के पूर्व विधायक राम-लखन पटेल गिर गये,जिनको पुलिस कर्मियों ने संभाला।

Created On :   19 Oct 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story