- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल स्टोर में बन रही थी रेल...
मेडिकल स्टोर में बन रही थी रेल टिकट, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मेडिकल स्टोर एमपी ऑनलाइन की दुकान खोल कर रेल टिकटों का कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की खुफिया शाखा को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर युवक को पकड़कर उसके पास से पर्सनल आईडी पर बनाई गई 4 अलग-अलग यात्रियों की टिकटें तथा बड़ी संख्या में आरक्षित रेल टिकट बनाकर अधिक मूल्य में बेचने का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि काँचघर स्थित रामलला मेडिकल स्टोर तथा एमपी ऑनलाइन के संचालक अमखेरा गोहलपुर निवासी रवि मेहता द्वारा पर्सनल आईडी बनाकर दुकान की आड़ में रेल टिकटों का अवैध रूप से कारोबार किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर रेल सुरक्षा टीम के उप निरीक्षक आरके चाहर के नेतृत्व में दुकान की जाँच की गई। इस दौरान उनके सीपीयू में अनेक टिकटों का रिकॉर्ड भी मिला। आरपीएफ ने आरोपी रवि के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
Created On :   27 Sept 2021 5:14 PM IST