- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पर्सनल आईडी से रेल टिकटों की हो रही...
पर्सनल आईडी से रेल टिकटों की हो रही थी बुकिंग, आरपीएफ ने दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित कॉम्पलेक्स में ऑनलाइन सेंटर की आड़ में रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले संजय पोपटानी को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके से यात्रा किए जा चुके टिकटों के अलावा पर्सनल आईडी से जनरेट किए गए चार टिकट जब्त गए। इस कार्रवाई से स्टेशन क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना रहा। लगभग एक घंटे चली कार्रवाई के दौरान मौके से टीम ने एक लैपटॉप, सीपीयू, प्रिंटर जब्त किया है। आरपीएफ से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार शाम टीम को दिलबहार चौक के पास कॉम्पलेक्स में संजय पोपटानी द्वारा पर्सनल आईडी से टिकट बनाकर बेचने की जानकारी मिली थी। टीम को अभी तक लगभग 1.34 लाख के टिकट उसके द्वारा बनाए जाने की जानकारी मिली है। हार्ड डिस्क की जांच जारी है। उस पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे रेल न्यायालय में पेश किया गया है।
सामान्य यात्री होते हैं परेशान
रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों की मानें तो रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर दलाल जरूरतमंद यात्रियों सेे एक टिकट का सौ से डेढ़ सौ रुपए तक वसूलने की शिकायत मिल चुकी है। रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों के कारण आरक्षण कराने वाले सामान्य यात्रियों को लंबी वेटिंग और परेशानी भरी यात्रा के लिए मजबूर रहना पड़ता है। सामान्य सात्रियों को राहत दिलाने और टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने आरपीएफ द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इनका कहना है
रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पूरे मंडल में अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर कटनी जंक्शन क्षेत्र में एक युवक को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से चार टिकट बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ रेल एक्ट की कार्रवाई की गई है।
- बीजे क्रुपाकर, मंडल सुरक्षा आयुक्त
Created On :   27 Nov 2019 10:53 PM IST