दलालों से 10 लाख के रेल टिकट बरामद, नागपुर सहित मध्यरेलवे के सभी मंडलों में छापे

Rail tickets worth 10 lakhs seized from touts, raids in all mandals of railway including Nagpur
दलालों से 10 लाख के रेल टिकट बरामद, नागपुर सहित मध्यरेलवे के सभी मंडलों में छापे
दलालों से 10 लाख के रेल टिकट बरामद, नागपुर सहित मध्यरेलवे के सभी मंडलों में छापे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेल आरपीएफ ने "ऑपरेशन थंडर" के तहत मध्य रेल के सभी पांच मंडलों पर दलालों के खिलाफ छापे मारे कर 10 लाख रुपये मूल्य के 742 रेल टिकट जब्त किए हैं। इस मामले में 23  लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये छापे नागपुर, मुंबई, पुणे, सोलापुर, नागपुर और भुसावल  मंडल में एक साथ डाले गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित  अदालत के समक्ष पेश किया गया तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।“ऑपरेशन थंडर” के तहत छापे की कार्रवाई आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, की देखरेख में की गई। आगामी गणपति उत्सव के मद्देनजर यह  योजना बनाई गई है। पाठक ने कहा कि आम जनता के लिए आरक्षित टिकट उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करने के लिए अगले सप्ताह भी छापेमारी जारी रहेगी। इन मामलों की जांच के लिए पहली बार आरपीएफ, पुणे में स्थापित आरपीएफ साइबर सेल की मदद लेगी क्योंकि आईआरसीटीसी पोर्टल पर टिकट बुक करने के लिए नकली आईडी का इस्तेमाल करते हैं। 

टिकट जांच अभियान, दो दिन में वसूले 5 लाख

उधर नागपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल की ओर से 21 से 30 अगस्त तक दस दिवसीय विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नागपुर-गोंदिया-राजनांदगांव, गोंदिया-नागभीड़-चंदाफोर्ट तथा नैनपुर-जबलपुर खंड में दो दिन में हुई कार्रवाई से 4 लाख 94 हजार 565 रुपए वसूले गए। पहले दिन 21 अगस्त को 841  मामलें दर्ज कर 1,96,205 रुपए वसूले गए, जिसमें बिना टिकट के 96 मामलों से 47,195 रुपए, अनियमित टिकट के 217 मामलों से 95,230 रुपए, बिना माल बुक किए गए लगेज के 499 मामलों से 50,880 रुपए शामिल है।  इसके अतिरिक्त कूड़ा-कचरा फैलाने के 29 मामले पकड़े गए, जिनमें दंड स्वरूप 2900 रुपए वसूले गए। दूसरे दिन 22 अगस्त  को 1064 मामले दर्ज कर 2,97,360 रुपए वसूले गए, जिसमें बिना टिकट के 183 मामलों से 96,385 रुपए, अनियमित टिकट के 331 मामलों से 1,46,625 रुपए, बिना माल बुक किए गए लगेज के 507 मामलों से 50150 रुपए शामिल है। इस के अतिरिक्त कूड़ा-कचरा फैलाने के 43 मामलों मंे दंड स्वरूप 4200 रुपए वसूले गए। यह अभियान शोभना बंदोपाध्याय-मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.वी. रमणा के नेतृत्व में अधिकारियों की अगुवाई में टिकट निरीक्षकों, वाणिज्य निरीक्षकों के सहयोग एवं रेल सुरक्षा बल कर्मियों की मदद से मंडल के विभिन्न खंडो से गुरजने वाली यात्री गाड़ियों तथा मुख्य रेल्वे स्टेशनों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत इन दस दिनों में मंडल के विभिन्न स्टेशनों व रेल गाड़ियों में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना माल बुक किए गए लगेज, कूड़ा-कचरा फैलाने, धूम्रपान, अनाधिकृत वेंडरों, रेल गाड़ियों के छत-पायदान आदि अनियमित मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   25 Aug 2019 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story