कोरोना काल में रेल ट्रांसपोर्ट का बढ़ा कारोबार -तीन गुना हुआ गत वर्ष की अपेक्षा रेलवे को फायदा

Rail transport business increased in Corona period - Railways benefited three times compared to last year
कोरोना काल में रेल ट्रांसपोर्ट का बढ़ा कारोबार -तीन गुना हुआ गत वर्ष की अपेक्षा रेलवे को फायदा
कोरोना काल में रेल ट्रांसपोर्ट का बढ़ा कारोबार -तीन गुना हुआ गत वर्ष की अपेक्षा रेलवे को फायदा

डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । व्यापारियों को समय पर माल मिलने के कारण अब निरंतर रेल ट्रांसपोर्ट का कारोबार बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए अप्रैल 2021 में पश्चिम मध्य रेल द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना लोडिंग का काम किया गया है। पमरे के अनुसार उसके 100 से अधिक माल लदान टर्मिनल हैं। पश्चिम मध्य रेल पर मुख्यत: 12 सामग्रियों का माल लदान किया जाता है, जिसमें 28 प्रतिशत सीमेंट, 16 प्रतिशत क्लिंकर,  9 प्रतिशत कोयला, 14 प्रतिशत खाद तथा 15 प्रतिशत खाद्यान्न है जो कि मालवाहक का कुल 82 प्रतिशत होता है। पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रैल 2021 में 3.78 मिलियन टन का माल लदान कर और पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में 1.31 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 200 प्रतिशत अधिक माल लदान किया है। तीन गुना अधिक माल लदान कर पमरे ने सर्वश्रेष्ठ लोडिंग हासिल की है।
1999 वैगनों से हुआ परिवहन
बताया जाता है कि गत वर्ष अप्रैल माह में 745 वैगनों की लोडिंग की गई थी, पर इस वर्ष अप्रैल माह में 1999 वैगनों की लोडिंग की गई। रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर माल ढुलाई में कई तरह की रियायतें प्रदान की गई हैं। छोटे-छोटे व्यवसायियों के मालों का समूह बनाकर उनको ढोया तथा इसके साथ-साथ ढुलाई दरों में भी कमी की। छोटे व्यवसायी भी रोड ट्रांसपोर्ट के स्थान पर रेल ट्रांसपोर्ट की तरफ आकर्षित हुए। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय एवं जबलपुर, भोपाल, कोटा मंडलों पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई है जिनके द्वारा व्यापारियों के साथ समन्वय कर पमरे की लोडिंग को गति प्रदान की गई है। रेलवे ने माल ढुलाई में व्यापारियों के लिए डोर-टू-डोर सर्विस को बढ़ावा दिया है।
 

Created On :   8 May 2021 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story