महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

Railway administration alert on trains coming from Maharashtra-Chhattisgarh
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को लेकर रेल प्रशासन सतर्क
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आने वाली ट्रेनों को लेकर पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड-19 के लक्षणों की पहचान की जा सके। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखने के बाद सुरक्षा के तौर पर स्टेशन पर चिकित्सकों के साथ रेलकर्मचारियों की टीम को स्टेशन के दोनों ओर प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 के प्रवेश द्वारों पर तैनात कर दिया है, जो बाहर से आने वाले यात्रियों को पहले थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टेशन पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। बिना मास्क के घूमने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। बाहर से आने वाली गाडिय़ों की चैकिंग आरपीएफ और जीआरपी मिलकर कर रहे हैं, ताकि संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखी जा सके। श्री रंजन ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार स्टेशन के भीतर और बाहर सेनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। 

Created On :   10 April 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story