- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल प्रशासन ने 4 नए टिकट काउंटर...
रेल प्रशासन ने 4 नए टिकट काउंटर खोले अब रिजर्वेशन कराने में नहीं होगी दिक्कत
जनरल टिकट की बिक्री शुरू नहीं होने से मुख्य आरक्षण केन्द्र पर बढ़ रहा था दबाव, अब मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल के कई दौर गुजर जाने के बाद ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे पटरी पर लौट आया, लेकिन जनरल टिकट की बिक्री नहीं शुरू होने से यात्री परेशान थे। इन यात्रियों की तकलीफों को समझते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 पर बुधवार से 4 नए टिकट काउंटर खोल दिए हैं। अब इनमें यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकेंगे। पहले ही दिन इन टिकट काउंटर्स पर दिन भर रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की भीड़ रही और लंबी कतारें शाम तक दिखाई दीं।
सुबह से लेकर रात तक नजर आईं कतारें
जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से अभी तक जनरल टिकट की बिक्री शुरू करने के आदेश नहीं आए हैं, जबकि जबलपुर रेल मंंडल से चलने वाली सभी गाडिय़ों का संचालन शुरू किया जा चुका है। जनरल टिकट नहीं मिलने के कारण रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों का दबाव लगातार मुख्य आरक्षण केन्द्र पर बढ़ रहा था। जहाँ सुबह से लेकर रात तक रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की लंबी कतारें नजर आ रही थीं। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए प्लेटफॉर्म नं. 6 पर 4 नए टिकट काउंटर्स को रिजर्वेशन के लिए खोल दिया गया है, इनके साथ ही मुख्य रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
Created On :   28 Jan 2021 3:46 PM IST