- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे ने भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स को...
रेलवे ने भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स को दिया नोटिस, 10 दिनों में तोड़ देंगे अवैध निर्माण

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे की बिना एनओसी के ग्वारीघाट पोलीपाथर में रेलवे लाइन को एप्रोच रोड बताकर गुरु अर्जन देव कॉलोनी बनाने वाले भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स को रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस में 10 दिनों के भीतर नैरोगेज लाइन पर बनाई गई अवैध सीमेंट सड़क को तोड़ने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़क को तोड़कर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद रेलवे अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए मार्ग को बंद कर देगा और जेसीबी से अवैध सड़क को तोड़ देगा।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इंजीनियरिंग शाखा के वरिष्ठ मंडल अभियंता मुख्यालय द्वारा भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स को नोटिस जारी कर फटकार लगाते हुए कहा है कि इरा कंस्ट्रक्शन के नाम से ग्वारीघाट के पोलीपाथर इलाके में रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा कर अनधिकृत रूप से सड़क का निर्माण कर गुरु अर्जन देव कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए नोटिस के 10 दिनों के भीतर सड़क को तोड़ने की पहल की जाए।
रेलवे ने कोई एनओसी नहीं दी
रेलवे द्वारा जारी नोटिस में बिल्डर्स को सख्त लहजे में कहा गया है कि रेलवे ने पोलीपाथर की नैरोगेज रेलवे लाइन पर सड़क या अन्य किसी प्रकार के निर्माण के लिए कोई भी एनओसी आज तक जारी नहीं की है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड द्वारा न तो अधिसूचना जारी हुई और न ही कोई पत्र जारी किया गया है। इसके बावजूद भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स उपभोक्ताओं में भ्रामक प्रचार कर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं कि रेलवे ने कॉलोनी के लिए रास्ता देते हुए रेलवे लाइन पर सीमेंटेंड सड़क बनाने की एनओसी दे दी है।
SECR के नाम पर गुमराह कर रहे थे
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलवे की भूमि पर कब्जा करने के बावजूद भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे यानी एसईसीआर के नाम पर पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों को गुमराह कर रहे थे। जानकारी के अनुसार जब पमरे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इंजीनियरिंग शाखा ने बिल्डर से भूमि पर कब्जे पर आपत्ति उठाई तो उन्होंने एसईसीआर के नागपुर कार्यालय से एनओसी हासिल करने का दावा किया।
बिल्डर के दावे की सत्यता को जानने के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने जब एसईसीआर के नागपुर कार्यालय से एनओसी की जानकारी मांगी तो वहां के अधिकारियों ने ऐसी किसी एनओसी देने की बात से साफ इनकार कर दिया। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पमरे की इंजीनियरिंग शाखा ने बिल्डर को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी किए हैं।
इनका कहना है
भसीन एंड मनोचा बिल्डर्स को नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर पोलीपाथर स्थित नौरोगेज रेल लाइन पर अवैध कब्जा कर अनधिकृत तरीके से किए गए सड़क निर्माण को तोड़ने को कहा गया है। रेलवे ने बिल्डर को एनओसी नहीं दी है, इसके बावजूद बिल्डर ने रेल लाइन पर सड़क का मनमाने तरीके से निर्माण कर रेलवे के नियमों के खिलाफ काम किया है। यदि 10 दिनों के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया, तो बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बृजेश पालीवाल, वरिष्ठ मंडल अभियंता, जबलपुर मंडल
Created On :   17 Aug 2018 2:15 PM IST