रेलकर्मी की दर्दनाक मौत, बीमा रसीद से मिला पता

Railway employees death in a road accident
रेलकर्मी की दर्दनाक मौत, बीमा रसीद से मिला पता
रेलकर्मी की दर्दनाक मौत, बीमा रसीद से मिला पता

डिजिटल डेस्क, सतना. कोलगवां थाना अंतर्गत उचवा टोला के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार रेलकर्मी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रेलवे की लॉबी में कॉल बॉय की नौकरी करने वाला राजेश कुमार रैकवार पुत्र अरविन्द कुमार 28 वर्ष निवासी शारदा कालोनी रविवार रात करीब 11 बजे बाइक क्रमांक एमपी 19 बीए 1109 पर सवार होकर उचेहरा की तरफ जा रहा था।

जब वह उचवा टोला पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा, तभी सामने से तूफानी रफ्तार में आई कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 2374 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक उछलकर कार के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं भीषण दुर्घटना के बाद कार चालक व उसके साथी घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

कुछ देर बाद रास्ते से निकल रहे लोगों ने डायल 100 पर खबर दी तो पुलिस टीम मौके पर गई और मृतक की लाश को जिला अस्पताल ले आई जहां कपड़ों की तलाशी लेने पर जबलपुर से दिल्ली का रेलवे पास व बीमा की रसीद मिली, जिसमें लिखे नाम, पते के आधार पर कुछ रेलकर्मियों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई। तत्पश्चात शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया। बताया गया है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार चांदनी टॉकीज के पास रहने वाले रवि रामरॉयका के नाम पर है।

Created On :   3 July 2017 10:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story