ट्रेनों में चोरी करने वालो दिल्ली का महिला चोर गिरोह गिरफ्तार

Railway police arrested group of female thieve rad handed
ट्रेनों में चोरी करने वालो दिल्ली का महिला चोर गिरोह गिरफ्तार
ट्रेनों में चोरी करने वालो दिल्ली का महिला चोर गिरोह गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। ट्रेनों व स्टेशनों में चोरी करने वाली महिलाओं के एक गिरोह को GRP और RPF की संयुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिनके कब्जे से चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक 21 जून की शाम को बीस मिनट की देरी से डाउन जनता एक्सप्रेस सतना रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी महिला कोच से उतरी उमा सिंह पति लवकेश 40 वर्ष निवासी सेमरिया जिला रीवा चीख-पुकार मचाते हुए कुछ महिलाओं के पीछे दौड़ पड़ी।

यह देखकर RPF आरक्षक इन्द्रराज यादव तेजी से उसके पास पहुंचा और पूछताछ किया तो पता चला कि एक महिला उमा का पर्स चोरी कर भाग निकली है, तब आरक्षक ने टीआई मान सिंह व GRP चौकी प्रभारी संतोष तिवारी को सूचित किया। जिन्होंने संयुक्त टीम बनाकर समूचे स्टेशन परिसर में चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी। काफी कोशिशों के बाद 4 संदिग्ध पकड़ में आ गई, जिनमें से एक की शिनाख्त उमा ने कर ली। उनकी तलाशी लेने पर पर्स बरामद हो गया, जिसमें सोने के 2 लॉकेट, चांदी की पायल व 940 रूपए रखे थे।

पीड़िता की रिपोर्ट पर कायमी करते हुए आरोपी वंदना गौड़ पति विराज 38 वर्ष, रेशमा गौड पति शेर सिंह 32 वर्ष, मोनिका गौड पुत्री कमल 26 वर्ष और चंदा गौड पुत्री अशोक 19 वर्ष निवासी सादिकपुर डिपो नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्यवाही में GRP के एएसआई सुरेश उपाध्याय, आरक्षक दयाचंद तिवारी, मनीष पांडेय, अनीता व लक्ष्मी के अलावा RPF के एएसआई सुनील सिंह, आरक्षक अजीत और प्रमोद मिश्रा शामिल रहे।

कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद
चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आई महिलाएं गिरोह बनाकर अलग-अलग टे्रनों और स्टेशनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं। फिलहाल इन्होंने रीवा स्टेशन के बाहर डेरा जमा रखा है। आरपीएफ-GRP की संयुक्त टीम ने दबिश देकर तलाशी लेते हुए कुछ तथ्य एकत्र किए हैं। जांच में कई और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में कटनी, जबलपुर समेत कई GRP थानों की पुलिस महिला चोर गिरोह से पूछताछ कर सकती है।

 

Created On :   23 Jun 2018 8:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story