- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर एक...
रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नम्बर एक बंद, रि-मॉडलिंग का काम शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक को शुक्रवार से बंद कर दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म से रोज 50 से अधिक ट्रेनों का आना-जाना होता था। अब यहाँ के बजाय प्लेटफॉर्म नम्बर दो और तीन से ट्रेनों की आवाजाही होगी। दोपहर बाद ही यहाँ के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर सबसे पहले विद्युत लाइन को हटाने तथा उसे इंसुलेट करने का काम किया गया। डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने पूरे 45 दिन चलने वाले रि-मॉडलिंग के कार्य के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने को कहा। मंडल अभियंता अभिषेक मिश्रा ने जानकारी दी है कि 23 नवम्बर से इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जेसीबी मशीन एवं यूटीवी मशीनों द्वारा ट्रैक हटाने का काम किया जायेगा। इस मामले में मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्लेटफॉर्म नम्बर एक बंद करने के बाद यहाँ आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नम्बर दो एवं तीन से चलाया गया। वहीं मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने जानकारी दी है कि अन्य प्लेटफॉर्मों पर भीड़ के कारण यात्री सुविधाएँ बढ़ाई गई हैं।
Created On :   23 Nov 2019 1:28 PM IST