रेलवे विजिलेंस टीम की जाँच से मचा हड़कम्प

Railway Vigilance teams investigation created a stir
रेलवे विजिलेंस टीम की जाँच से मचा हड़कम्प
रेलवे विजिलेंस टीम की जाँच से मचा हड़कम्प

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे की विजिलेंस टीम ने कार्य के दौरान लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अचानक प्लेटफार्म नंबर 6 के टिकट काउंटर में विजिलेंस टीम के पहुँचते ही हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान उक्त टीम ने यहाँ समय पर न पहुँचने वाले कर्मचारियों के साथ ही कैश काउंटर और टिकट की भी जाँच की। हालाँकि टीम द्वारा कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा था कि कोरोना संक्रमण की निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के दौरान अधिकांश कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। खासकर रिजर्वेशन काउंटर को लेकर ज्यादा शिकायतें पहुँच रही थीं। यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विजिलेंस टीम ने अचानक जाँच की। इस दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी सामने आई है फिलहाल कोई अधिकारी कुछ कहने तैयार नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस तरह के निर्देश दिए गए थे कि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सजगता बरतें। खासतौर पर आने-जाने वाले टाइम को लेकर भी हिदायत दी गई थी।

Created On :   23 Jun 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story