रेलवे वैगन कारखाने का काम सात साल बाद भी नही हुआ पूरा, सांसद राणा ने उठाया सवाल

Railway wagon factory work not completed even after seven years - Rana
रेलवे वैगन कारखाने का काम सात साल बाद भी नही हुआ पूरा, सांसद राणा ने उठाया सवाल
रेलवे वैगन कारखाने का काम सात साल बाद भी नही हुआ पूरा, सांसद राणा ने उठाया सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा में अपने संदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़े काम तेज गति से कराए जाने की मांग उटाई। उन्होने सरकार से पूछा कि सात साल पहले मंजूर हुए इन कामों के लिए फंड सहित अन्य सभी चीजें उपलब्ध होने के बावजूद उसका काम अब तक पूरा क्यों नही हो रहा है? सांसद राणा ने शुक्रवार को शून्यकाल में इस संबंध सवाल उठाते हुए सदन को बताया कि रेलवे विभाग ने बीते चार साल पहले राजापेठ इलाके में बाईपास और अंडर पास बनाने को मंजूरी प्रदान करते हुए कहा था कि इसका वह डेढ़ साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करेंगे। इसके अलवा क्षेत्र में रेलवे वैगन कारखाना स्थापित करने को सात साल पहले मंजूरी मिल चुकी थी, जिसका पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने उद्घाटन भी किया, लेकिन वह भी काम अब तक पूरा नही हो सका है।

राणा ने बताया कि राजपेठ एक भीडभाड़ वाला इलाका है। यहां एक रेलवे क्रासिंग है जहां से ट्रेनों की आवाजाही शुरु रहने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। आलम यह है कि यहां से अगर एम्बुलेंस को गुजरना हो तो उसे दस किलोमीटर घुमकर जाना पड़ता है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी के साथ वहां रहने वाले लगभग हजारों लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होने सरकार से अनुरोध किया कि वह इन मुद्दों को ध्यान में लेकर दोनों कार्य जल्द से जल्द पूरा कराए जाने का रेलवे विभाग को आदेश दें।

Created On :   21 July 2019 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story