रेलवे ने कोयला से कमाए 4.45 करोड़ रुपए, बोल्डर से सवा करोड़ की आय

Railways earns 4.45 crores from coal, income of 1.25 crores from boulder
रेलवे ने कोयला से कमाए 4.45 करोड़ रुपए, बोल्डर से सवा करोड़ की आय
रेलवे ने कोयला से कमाए 4.45 करोड़ रुपए, बोल्डर से सवा करोड़ की आय

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल को लॉकडाउन के दौरान कई ट्रेनें रद््द करनी पड़ी हैं, जिससे यात्री यातायात से होने वाली आय में भी प्रभाव पड़ा है। आय के इस नुकसान को पूरा करने रेल प्रशासन ने तीनों मंडलों में व्यवसाय िवकास इकाइयाँ (बीडीयू) स्थापित किए हैं। इस इकाई के माध्यम से ही रेलवे ने जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली खंड  में 5 रैक कोयले की लोडिंग कर 4.45 करोड़ रुपए की आय प्राप्त की है। बताया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अधिक से अधिक माल बुक करने पर अनेक प्रकार की छूट व सुविधाएँ दी जा रही हैं, ताकि आय बढ़ाई जा सके।
 

Created On :   21 May 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story