- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक मार्च से ट्रेनों में नहीं लगेगा...
एक मार्च से ट्रेनों में नहीं लगेगा आरक्षण चार्ट, जानिए वजह

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे द्वारा एक मार्च से ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नहीं लगाया जाएगा। इसके पहले महानगर स्टेशनों से चलने वाली यात्री ट्रेनों पर आरक्षण चार्ट लगाने पर रोक लगा दी गई है। रेलवे बोर्ड के इस आदेश पर अमल किये जाने के बाद से पमरे के ए वन और ए श्रेणी के स्टेशनों से चलने वाली किसी भी ट्रेन पर आरक्षण चार्ट दिखना अब हमेशा के लिये बंद हो जाएगा। पमरे के स्टेशनों से चलाई जाने वाली चार दर्जन ट्रेनों पर अब एक मार्च से आरक्षण चार्ट का लगना बंद हो जाएगा। इसमें पमरे के 3 ए वन एवं 14 ए श्रेणी स्टेशनों पर व्यवस्था को अमल में लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड से जारी हुए आदेश के बाद पमरे ने इस आदेश को अमल में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है इससे पहले रेलवे बोर्ड ने दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, हावड़ा सहित महानगर के सभी स्टेशनों से ट्रेनों को बगैर चार्ट के ही रवाना किया जाने लगा है। रेलवे की इस व्यवस्था के तहत तीन माह में कोई भी बाधा आती है तो इसे आगे नियमित नहीं किया जाएगा। एक मार्च से यात्री अब ट्रेनों के बजाए स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड की स्क्रीन पर अपना नाम, कोच व बर्थ नंबर देख पाएंगे।
पेपर लेस होगी रेल
आरक्षण चार्ट के रोक लगाए जाने के पीछे रेल को पेपर लेस किया जाना है। चार्ट लगाए जाने से ट्रेनों के स्लीपर एवं एसी कोचों की सही सफाई नहीं हो पाती है। पेपर लेस होने के बाद यात्री अपने मोबाइल के किसी भी एप, स्टेशन पर लगी स्क्रीन, 138, एनटीईएस पर भी जानकारी ले सकेंगे।
इनका कहना है
पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक मार्च से ट्रेनों पर आरक्षण चार्ट के लगाए जाने पर रोक लगा दी गई है। यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर लगी स्क्रीन पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा तमाम तरह के भी विकल्प खुले हुए हैं।
-गुंजन गुप्ता, सीपीआरओ, पमरे
Created On :   14 Feb 2018 1:37 PM IST