बारिश से बेहाल सिवनी, रातभर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Rain is continuing overnight in Seoni,Life affected
बारिश से बेहाल सिवनी, रातभर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश से बेहाल सिवनी, रातभर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त


डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में मंगलवार रात हुई बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए है। सड़कों और पुलिया पर पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ है।वहीं कुरई क्षेत्र में बावनथड़ी नदी उफान पर आ गई। मसूर नाला के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। 

उधर, भीमगढ़ बांध का जलस्तर 516.50 मीटर से अधिक हो गया है। गौरतलब है कि बांध की भराव क्षमता 519.38 मीटर है।जिले अब तक 912.06 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि रात से लेकर अब तक 38.06 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी और भी बारिश होने की संभावना है। बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है।

खेतों में भरा पानी
अभी तक खेतों में पानी की आस लगाए बैठे किसानों के सामने नई मुसीबत सामने आ गई। जिले के कई इलाकों के खेतों में पानी अधिक भरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि बारिश से कई फसलों में जान आ गई है। इससे धान की फसल को फायदा होगा।

वहीं बालाघाट में आज सुबह बारिश हुई है। 24 घंटों के दौरान 41 मिलीमीटर आवश्यक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 105 मिलीमीटर वर्षा कटंगी तहसील में रिकॉर्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में 1 जून 2017 से 20 सितंबर 2017 तक जिले में 841 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1005 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। चालू वर्ष में सबसे अधिक 1031 मिनट वर्षा बिरसा तहसील में और सबसे कम 553 मिलीमीटर वर्षा लांजी तहसील में रिकॉर्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में बालाघाट तहसील मे 985 मिलीमीटर, वारासिवनी में 720 मिलीमीटर, बैहर में 836 मिलीमीटर, कटंगी में 739 मिलीमीटर, किरनापुर में 816 मिलीमीटर, खैरलांजी में 730 मिलीमीटर, लालबर्रा में 1013 मिलीमीटर तथा परसवाड़ा तहसील में 990 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिलीमीटर है।

Created On :   20 Sept 2017 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story